ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने की मांग तेज हो गई है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर से लेकर गांव तक सेनिटाइज करने की सख्त जरूरत है।
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांव व टोले को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने की मांग तेज हो गई है। समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र सहित जिले के गांव व टोला स्तर पर सैनिटाइज व ब्लीचिग छिड़काव की मांग जिला प्रशासन से की है l उन्होंने कहा कि कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं l सभी लोग एक बार फिर कोरोना के खतरे से परेशान हो रहे हैं l अतः समस्तीपुर नगर निगम के प्रशासक के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न चौक -चौराहों तथा मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जाना चाहिए l
समाजसेवी संजीव कुमार राय ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगो से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। कहा कि सफाई अभियान में सहयोग करें एवं अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें इससे और बीमारी फैलती है। उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे, जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कोरोना वायरस को दूर करने किये खुद को जागरूक करे और दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करें। ओमिक्रोन से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें ,मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें, वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं और जुकाम या बुखार होने पर खुद को आइसोलेट करें लें मुख्यमंत्री ।

Related posts

समस्तीपुर सीएसपी से 80 हजार की लूट, विरोध करने पर महिला को मारी गोली

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के चीनी मिल के उत्तर बांध किनारे रात्रि में लगी भीषण आग,लाखो की क्षति

ETV News 24

स्मृति शेष संजय सिंह के सम्मान में किया गया शोक श्रद्धांजलि संकल्प सभा का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment