ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिथान में बीआरसी सभागार में 09 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीआरपी गुणानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। केआरपी देव कुमार ने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे। परीक्षार्थी 10:00 से 4:00 बजे के बीच किसी भी समय 3 घंटे तक परीक्षा दे सकती है। उन्होंने सभी को कोविड गाइडलाईन के अनुसार मास्क एवं सामाजिक दूरी पालन करने का निर्देश दिया। मौके पर बलराम रजक, मो. शकिल आजाद, अफरोज रहमान, मो. शमीम आलम, मनटुन चौधरी, मनोज कुमार रजक, ताज हसन मंसूरी, मकेश्वर चौपाल, मो. अरशद अंसारी, अरुण सदा, केविल सदा आदि थे।

Related posts

जीवन को सफल बनाने में मददगार होंगे स्वामी विवेकानंद के वैचारिक दर्शन

ETV News 24

समस्तीपुर ज़िले के हलई थाना कैंपस से अपराधियों ने शराब मामले में जब्त ट्रक को बीते 7 जून को चोरी कर लिया था, इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया था, एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन अपराधियों को दबोच लिया

ETV News 24

मारपीट में दर्जनभर घायल

ETV News 24

Leave a Comment