ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले जननायक एसपीओ को किया गया सम्मानित

*नाबार्ड द्वारा दिया गया जिले को चलंत एटीएम वैन।*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

समस्तीपुर में डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि मंगलवार को नाबार्ड द्वारा होटल मौर्या, पटना में राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य फोकस पेपर 2022-23 का अनावरण मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया। माननीय उपमुख्यमंत्री ने बिहार के विकास में नाबार्ड के योगदान की प्रशंसा की। डीडीएम श्री विष्णु ने बताया कि जिले में एफपीओ जननायक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हल्दी अधिप्राप्ति, प्रसंस्करण, ब्रांडिंग एवं विपणन का काम कर रही है तथा शेयर धारक किसानों को खाद, बीज एवं सस्ते दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराती है। जिसे बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। नाबार्ड द्वारा जिले के सहकारिता बैंक को चलंत एटीएम वैन दी गई, जिसे माननीय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में नाबार्ड द्वारा किये गये कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चलंत एटीएम वैन से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वित्तीय सेवा संभव हो पायेगा। कार्यक्रम में बिहार सरकार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार उपस्थित थे।

Related posts

चीनी सामान का बहिष्कार कर 20 शहीदों का बदला ले भारतीय: सोनू सिंह

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव से पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया

ETV News 24

छठ घाट की सफाई करने के क्रम में एक युवक को डूबने से हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment