ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मांझी सार्वजनिक रुप से माफी मांगे :डां शंभू कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुरज प्रखंड क्षेत्र के साखमोहन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर भारतीय सब लोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव पूर्व सांसद प्रत्याशी सवर्ण मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ने कहा की पुर्व मुख्य मंत्रि जीतन राम मांझी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, माझी जी जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर न केवल जाति धर्म बल्कि संविधान के विरुद्ध बोले हैं, जो सामाजिक टकराव एवं कानून का उल्लंघन है।हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है किसे क्या मानना चाहिए या नहीं मानना चाहिए यह किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत इक्क्षा हो सकती है किंतु सार्वजनिक तौर पर किसी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे बयान की घोर निंदा करते हैं किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं हें वे अपनी बात वापस नहीं लेगें तो आक्रोश यात्रा निकालेंगे।
नेता पूरे समाज का होता है जाति विशेष का नहीं उन्होंने अपनी संकुचित मानसिकता और सामाजिक जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश किया है उन्हें अपनी बिरादरी की ज्यादा चिंता है तो टिकट बंटवारे के समय अपने परिवार के लोगों को ही क्यों टिकट दिया क्या उनके बिरादरी समाज मैं कोई और नही थे, ऐसे स्वार्थी नेता ना केवल जाति समाज बल्कि राष्ट्र के दुश्मन हैं जो सत्ता का रसास्वादन लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं नेता समाज का मार्गदर्शक और विधि निर्माता होता है ऐसे चरित्र के नेताओं से क्या उम्मीद करेंगे और ये अपने परिवार के सिवा किसी का भला नही कर सकतें,बिहार गौतम महावीर चाणक्य की भुमी हें जिसने न केवल देश बल्कि विदेशों की धरती पर सत्य करुणा दया आपसी भाईचारा वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया और ये परिवार वादी नेता वोट के लिए सामाजिक धार्मिक टकराव की बात करतें हैं इस अवसर पर महंत राम भजन दास, नुनु, बमबम शामिल थे ।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत की समाजसेवी एवं वर्तमान सरपंच नवल किशोर त्रिवेदी की पत्नी एवं युवा समाजसेवी अंकित कुमार त्रिवेदी की मां स्वर्गीय मृदुला त्रिवेदी की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई

ETV News 24

मुख्यमंत्री के निर्देश पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही सभी प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग करायी जाय ताकि कोरोना से संबंधित कोई लक्षण हो तो तुरंत उसकी पहचान हो सके

ETV News 24

समस्तीपुर सदर अस्पताल का लचर व्यवस्था

ETV News 24

Leave a Comment