ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण शुरू करने को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना दिया

*कर्पूरीग्राम-ताजपुर- महुआ-भगवानपुर एवं केबल स्थान-कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने की मांग की*

*माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का हो जीर्णोद्धार*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आभरब्रीज बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा डीआरएम के समक्ष धरना दिया दिया गया.
कर्पूरीग्राम-ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, समस्तीपुर से नई ट्रेन का परिचालन करने, मालगोदाम चौक से जीतवारपुर रेलवे कालनी तक सड़क एवं नाला बनाने समेत रेलवे से जुड़े तमाम जर्जर सड़क एवं नाला बनाने, रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आयोजित धरना में धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने की. सभा का संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया.
कांग्रेस के डोमन राय, माकपा के रधुनाथ राय, भाकपा के सुधीर कुमार देव, राजद के संजीव राय, अकबर अली, राकेश ठाकुर, राजेंद्र राम, जयलाल राय, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रधान, मो० सगीर, प्रो० उमेश कुमार, रामलाल राम, अनील चौधरी, उमेश राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, अशोक कुमार साह, राजेंद्र राय, रामचंद्र राय, रामलगन राय, रामनारायण राय, अरूण कुमार राय, राजेश्वर राय, वीरेंद्र पासवान, रंजीत कुमार साह, अनील कुमार राय, पूर्व वार्ड कमीशनर अरूण प्रकाश, सुखदेव सहनी समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.
मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बजट से पास योजनाओं का कार्य शुरू करने में भी रेल विभाग आनाकानी कर रही है. भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी जाम रहने से लोग परेशान रहते हैं. ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जाम में फंसने से कई गंभीर रूप से बीमार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रेल विभाग कार्य शुरू नहीं करा रही है. रेलवे के इस जनविरोधी एवं मनमानीपूर्ण रवैया के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
अंत में डीआरएम को संबोधित जनहित की मांगों से संबंधित 7 सूत्री स्मार-पत्र सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई. आंदोलन को तेज करने को लेकर 26 दिसंबर को डीआरएम चौक पर 1-30 बजे से सर्वदलीय बैठक करने की घोषणा की गई.

Related posts

सूर्यपुरा के अंचालाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटीव

ETV News 24

समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई

ETV News 24

पुलवामा शहीदों की याद में आज देश की आखें हुई नम : डॉ० मनीष

ETV News 24

Leave a Comment