ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान महासभा के आंदोलन के बाद पोखरैरा समेत समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में डीएपी वितरण हुआ शुरू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर

किसान महासभा द्वारा चक्काजाम आंदोलन के बाद जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच डीएपी समेत अन्य खाद वितरण शुरू करने से किसानों ने राहत की सांस लिया है.
वृहस्पतिवार को समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के पोखरैरा समेत अन्य कई पंचायतों से किसानों को खाद मिलने की जानकारी मिली है. पोखरैरा में किसान महासभा के नेता सह चर्चित किसान टिंकू यादव, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के देखरेख खाद मिलने से किसानों में खुशी देख गई. किसानों ने जमकर खाद का उठाव किया.
मौके पर माले के उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, अनील चौधरी आदि मौजूद रहे.
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि कुछ जगहों से डीएपी के साथ सुफला समेत तत्काल अन्य गैर जरूरी खाद लेने को किसानों को बाध्य किया जा रहा है. कुछ जगहों पर अधिक कीमत वसूल किया जा रहा है. कुछ जगहों पर डीएपी को छुपाकर कालाबाजारी की साजिश की जा रही है. किसान महासभा इसकी निंदा करते हुए विभागीय अधिकारी से किसानों को सभी प्रकार के जरूरी खाद पर्याप्त मात्रा में और सही कीमत पर वितरण करने अन्यथा पुनः आंदोलन चलाने की चेतावनी प्रशासन को दिया है.

Related posts

नई पीढ़ी के नायक थे कामरेड चंद्रशेखर- आइसा

ETV News 24

ई रिक्शा के टक्कर से दो महिलाएं हुई जख्मी, गंभीर स्थिति में रेफर

ETV News 24

चोरी की गई 9 एंड्राइड मोबाइल 20000 नगदी बरामद दो चोर धराया जेल

ETV News 24

Leave a Comment