ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी के सैदपुर पंचायत में नल जल योजना का काम अधूरा,मुखिया मस्त जनता त्रस्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नीतीश सरकार की नल जल योजना का बंरबाट।

समस्तीपुर के सैदपुर चौक दक्षिनि एवं पूर्वी पंचायत के वार्ड में नल जल काफी बुरा हाल दिखा।
यहाँ तक कि सभी वार्डो में देखने को मिला कि आधा अधूरा काम किया हुआ कहि पानी चल रहा है तो कही लोग पानी के लिए तरस रहे है।
कही पानी सड़को पर बाह रही है तो कही जरूरत मंद तक पानी ही नही पहुचा।
इंदिरा आवास हो या शौचालय सभी मे जनता से 15 हजार,5 हजार लिए बिना सरकारी योजना का कोई लाभ नही देते है।
लिस्ट में जिसका नाम भी नही है उससे भी पैसा ले लिया गया।
मुखिया जी मुखिया बनने से पहले एक आम आदमी थे जो 5 सालो में करोड़ो करोड़ कमा कर ढेर कर लिए और जनता फुस के घर मे पहले भी थी और आज भी है।
आखिर सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कागजो पर चलती है आखिर कब तक सरकारी योजनाओं का बंदर।बाट होता रहेगा और जनता तरसती रहेगी।
जनता पानी के बगैर कैसे रहेगी ।
मुखिया जी को लगता है ये सिर्फ चुनावी जुमला ही था।
चुनाव जीतने के बाद किसे किस चीज की जरूरत है उन्हें कोई परवाह नही ।इसमें गरीबो का शोषण होता हैं ।जब चुनाव का समय आता हैं तो यही गरीब जनता उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।फिर भी मुखिया जी को कोई ध्यान नही है सिर्फ चुनाव जीतने से मतलब है।वही देखा गया कि मुखिया के तरफ से नल जल योजना आधा अधूरा है इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है।अब जनता भी जान गई है कि जो लायक हो उसी को मुखिया बनाया जाए।

Related posts

मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं

ETV News 24

बिहरा में मारपीट,कई लोग हुए जख्मी।जख्मी इलाजरत के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

ETV News 24

पासवा ने प्रधानमंत्री के सपनें एवं रोटरी इण्डिया के संकल्प को साकार करने हेतु देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधियों समेत पाँच करोड़ अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया

ETV News 24

Leave a Comment