ETV News 24
बिहार

एक शाम एक दीप 890 शहीद किसानों के सम्मान में कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

खगड़िया

आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की किया मांग – किरण देव यादव

देव दीप जलाने के बजाय शहीद किसानों के नाम दीप जलाएं – मधुबाला

देश बचाओ अभियान के बैनर तले सदर हॉस्पिटल चौक अवस्थित संपर्क कार्यालय सभागार में विगत 1 वर्ष में तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ तथा एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने के सवाल को लेकर 890 शहीद किसानों के सम्मान में ” एक शाम एक दीप शहीद किसानों के नाम ” कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अधिवक्ता संघ के नागेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय किसान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमल किशोर यादव, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, कास्ठ कर्मी संघ के अनुज शर्मा, निर्माण कामगार यूनियन के चंद्रजीत यादव, जेपी आंदोलन के नेता नंदकिशोर आजाद, अमरजीत पासवान, मुन्ना रजक आदि ने भाग लेकर शहीद किसान अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगें, एक शाम एक दीप शहीद किसानों के नाम, नारों को बुलंद किया गया।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के हठधर्मिता व असंवैधानिक गतिविधि से बाज आने की जरूरत है ।
कहा कि 890 शहीद किसानों की हत्या की जिम्मेवारी मोदी सरकार को लेना चाहिए तथा शहीद किसानों के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए एवं एमएसपी को कानूनी दायरे में लाई जाए तथा महंगाई भ्रष्टाचार निजी करण बेरोजगारी पेट्रोल डीजल गैस की दाम पर अंकुश लगाने एवं न्यू शिक्षा नीति, न्यू पुलिस एक्ट, न्यू श्रमिक कानून, न्यू वाहन एक्ट, न्यू लैंड एक्ट जैसे काले कानून को जब तक रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
नेताओं ने कहा कि देव दीप जलाने के बजाय शहीद किसानों के नाम दीप जलाएं।

Related posts

120 बोतल शराब बरामद

ETV News 24

लोकजनशक्ति पार्टी के मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय के द्वारा भैसवां पंचायत के संजीव कुमार को पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया

ETV News 24

करणी सेना के प्रदेश संयोजक बने पप्पू सिंह

ETV News 24

Leave a Comment