ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी में साइबर फ्रॉड गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्टर – रामकिशोर वर्मा
जनपद – मैनपुरी यूपी

मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।मैनपुरी पुलिस ने साइवर फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियों को 107 एटीएम और भारी संख्या में फ्राड किये गए रुपयों को बरामद किया है। एसपी ने अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर खुलासे की जानकारी दी है।
मैनपुरी में लगातार साइवर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। शिकायतकर्ता अनुरोध वर्मा ने भी अपने 63570 रुपए का फ़्रॉड करने की शिकायत की थी तो वहीं दूसरी शिकायत सचिन कुमार ने ₹45000 के फ़्रॉड करने की शिकायत की थी। वहीं अजीत यादव ने 25 हजार रुपए निकालने की थी। इसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तेजी दिखाई है आखिरकार आरोपी प्रेम कुमार राठौर और विमलेश पुत्र लल्लू राम को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के जेल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 107 एटीएम 1लाख 14 हजार रुपये नकद, 3 एलईडी टीवी, दो तमंचा, दो कारतूस और एक पल्सर बाइक के अलावा 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए ।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ए.के. राय ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी है।

Related posts

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर

ETV News 24

विधुत विभाग के ट्रासफार्मर फटने से हुई आशुतोष शर्मा की मृत्यु के बाद आज परशुराम राम सेना ने उपज़िलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा

ETV News 24

सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment