ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का उद्घाटन

कोचस(नगर)।देश में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण होने के मौके पर मंगलवार को कोचस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कॉविड वैक्सीनेशन सेंटर 9 टू 9 का उद्घाटन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय कुमार व केयर इंडिया के जिला संयोजक दिलीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।डा० विजय ने बताया कि सेंटर के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगातार कोरोना का टीकाकरण होना है।सेंटर का उद्घाटन केयर इंडिया संस्था के द्वारा किया गया। उद्घाटन के पूर्व केयर कर्मियों द्वारा कर्मियों द्वारा कोविड संदेश के संबंधित रंगोली,बैनर और गुब्बारे लगा कर अस्पताल को सजाया गया था।वही जिला संयोजक श्री मिश्रा ने बताया कि
सबसे पहले इसकी पहल पटना के स्पोर्ट्स क्लब में संस्था द्वारा ड्राई रन किया गया था, जहां 24 घंटे कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा था। केयर इंडिया द्वारा देश के 14 राज्यों में मुख्यमंत्री के द्वारा अपनाया गया 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा शुरू की गई है।इसके पहले सासाराम में भी संस्था द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है जिसमे 24 घंटे बिना किसी अवकाश या पर्व की छुट्टी के लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। सेंटर में व्यवस्थित रूप से टीकाकरण के लिए पंजीकरण रूम,टीकाकरण कक्ष व अवलोकन कक्ष बनाया गया है। जिसमे यह सुनिश्चित की गई है की सभी।लाभार्थियों को कम से कम असुविधा हो और काफी सरल तरीके से टीकाकरण की प्रक्रिया किया जा सके।मौके पर
स्वास्थ प्रबंधक मोतीउर रहमान,बीसीएम अजय कुमार,केयर के प्रखंड प्रबंधक कुमार गौतम,यूनिसेफ से सौरव सिंह व अन्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts

मारपीट में दर्जनभर घायल

ETV News 24

फेकी गई दवा की घटना से उच्च पदाधिकारी हुए अवगत

ETV News 24

प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने पांच पंचायत के लोगों की पीड़ा सुनी

ETV News 24

Leave a Comment