ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में दुर्गा पूजा पंडाल में शुरू हुआ कोरोना वक्सीनशन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर दुर्गापूजा पंडाल में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ हुआ।
सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों के बीच वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए इस बार दुर्गा पूजा पंडालों में टीकाकरण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मंगलवार को शहर के कपरूरी बस पड़ाव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल और बहादुरपुर स्थित शिव मंदिर के पूजा पंडाल में 9 टू 9 वैक्सीनेशन व जांच शिविर की शुरुआत हुई। इसमें किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीन देने के साथ जांच भी की जा रही है।
पूजा पंडालों में वैक्सीनेशन एवं जांच शिविर सुनिश्चित करने के लिए पांच दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है, ताकि पंडालों में आने वाले वैक्सीन से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और संक्रमण का खतरा भी उत्पन्न नहीं हो। शिविर के सफल संचालन के लिए शिफ्ट वाइज मेडिकल टीम की तैनाती की गई। प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, एक एएनएम, एक डाटा आपरेटर एवं जांच कर्मी की रहेंगे। इसके अलावा पूजा स्थलों पर जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिकाधिक लोगों की वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रवि कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजीव रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल डा. प्रशांत इस्सवल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

सिंघिया में मरीज को लाने गये एम्बुलेंस पर पर हमला, चालक और ईएमटी चोटिल

ETV News 24

सैंटरो कार के साथ 174 लीटर विदेशी शराब बरामद तीन गिरफ्तार

ETV News 24

शादी की एक वीं वर्षगांठ मनाई अतिथिओ ने दिया शुभकामनाएं

ETV News 24

Leave a Comment