ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मालीनगर पूसा सैदपुर कल्याणपुर विभिन्न स्थानों पर
स्थानीय पुरानी बाजार ताजपुर स्थित मां दुर्गा-काली मंदिर के परिसर स्थित मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के मांगलिक अवसर पर मंगलवार को एक भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर परिसर से भेरोखरा स्थित काली पोखर तक 451 कन्यायों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। श्रद्धालुओं ने विद्वान पंडितों के सान्निध्यमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अति प्राचीन काली पोखर से जल का आहरण किया। तत्पश्चात कन्यायों के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालुओ ने मनसा नगर, महावीर चौक, सुभाष चौक रामदयाल चौक, नीम चौक, हॉस्पिटल चौक थाना चौक होते मंदिर परिसर में पहुंचकर मंदिर में कलश की स्थापना कर पूरे विधि विधान व मंत्रोचार के साथ मां काली की स्थापना की। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट,बैंड-बाजे आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्यायों व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा एवं भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे । मौके पर पूजा समिति के सदस्य कृष्णकांत उपाध्याय, संतोष चौधरी, प्रेम कुमार ठाकुर, माली नगर वार्ड सदस्य देवेंद्र ठाकुर ,पूर्व मुखिया विजय कुमार शर्मा, सैदपुर मुखिया पति अशोक दास, मालीनगर उप मुखिया अशोक वर्मा, शंभू कुमार शर्मा ,राकेश तिवारी ,ज्ञानेश्वर ठाकुर, राजकिशोर जायसवाल, गंगाधर उपाध्याय, भारतेंदु मिश्रा, सोहन ठाकुर, समेत कई लोग मौजूद थे ।

Related posts

एक माह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में इलाज के दौरान एक कीमौत शव के साथ किया सड़क जाम

ETV News 24

डेहरी में फर्जी वाहन ई-पास बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पांच गिरफ्तार

ETV News 24

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश की योग्यता, प्रक्रिया क्या है—- सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment