ETV News 24
खगड़ियाबिहार

10 शहीद किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय – किरण देव यादव

खगड़िया

# लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों को भाजपा के कृषि मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचलने की भाकपा माले ने किया घोर निंदा
# 5 अक्टूबर 2021 को प्रतिरोध मार्च निकाल योगी- मोदी का किया जाएगा पुतला दहन
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को 12:00 बजे दिन में प्रतिरोध मार्च निकाल कर बखरी बस स्टैंड खगरिया से माल गोदाम रोड स्टेशन रोड होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंचकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी एवं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया जाएगा । उक्त आंदोलन लखीमपुर खीरी में भाजपा के कृषि राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा आंदोलनरत किसानों पर गाड़ियों की काफिला चलाकर किसानों को कुचलने, रौंदकर 10 किसानों को शहीद कर देने के खिलाफ एवं फासीवाद व तानाशाह के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।उक्त आंदोलन में देश बचाओ अभियान भाकपा माले असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, महिला मुक्ति संगठन के सीमा देवी रितु देवी रंजू देवी मूंगा देवी, आजपा राष्ट्रीय के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, राकंपा संजय सिंह सहित अन्य संगठनों के नेतागण भाग लेंगे ।
माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में भाजपा आर एस एस की फासीवादी ताकत गुंडई अराजकता अन्याय पर उतर आयी है, भाजपा सरकार हताश निराश होकर घबराहट में गलत कदम उठा रही है जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कृषि मंत्री के बेटे को जल्द गिरफ्तार करने, शहीद किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख तथा घायलों को 25 25 लाख रूपए मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने, गिरफ्तार नेताओं अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी आदि को रिहा करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया । अन्यथा पूरे देश में फासीवाद तानाशाह के खिलाफ आंदोलन उग्र किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार यूपी सरकार एवं केंद्र सरकार की होगी।

Related posts

आपसी झड़प में चली गोली, कोई हताहत नहीं

ETV News 24

96,823 नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

कलश स्थापना के साथ नवरात्रा हुआ शुरु,501 महिलाओ ने निकाला कलश यात्रा

ETV News 24

Leave a Comment