ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बागमती नदी के कटाव से 20 घर नदी में विलीन छोटी सलहा वार्ड 5 के लोगों में दहशत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कनौजर पंचायती स्थित छोटी सलहा वार्ड संख्या पांच से गुजरने वाली बागमती नदी की धारा में तेज कटाव होने से लगभग आधा दर्जन लोगों के घर नदी में विलीन हो गए हैं। अन्य नदी के किनारे बसे लोगों की नींद कटाव को लेकर हराम हो गई। इसको लेकर पूरा टोला में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में विकास मित्र रंजीत कुमार बैठा ने बताया कि नदी के जलस्तर में जब-जब कमी होती है तो कटाव बढ़ जाता है आधा दर्जन घर नदी में विलीन हो गए शेष 14 लोगो के घर आधे कट चुके हैं दिन-रात कटाव जारी है। विभाग द्वारा बनाई गई गुणवत्ता हीन कटाव अवरोधी नाकाम साबित हो रही है। घर विलीन होने वाले पीड़ित लोगों में गांव के ही वार्ड संख्या 5 के सागर सहनी,निर्मल सहनी,लखन सहनी,श्याम सहनी, उपेंद्र सहनी,रामलाल सहनी,दिलीप सहनी,अमरजीत सहनी,विश्वनाथ सहनी,रमेश साह,राजू साह,रंजीत साह,नवल साह,सभी बिस परिवार के लोग शामिल हैं विकास मित्र ने कटाव होने की जानकारी अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार को दी है।

Related posts

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 143 लोगों की सुनी फरियाद, संबधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत ने एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया

ETV News 24

कोरोना काल में बच्चों के पढ़ाई में स्मार्ट फ़ोन का बडा योगदान रहा

ETV News 24

Leave a Comment