ETV News 24
खगड़ियाबिहार

मानव सभ्यता संस्कृति का धरोहर नदी के अस्तित्व को बचा कर ही मानव अस्तित्व को बचाया जा सकता है – किरण देव यादव

अलौली /खगड़िया

# विश्व नदी दिवस पर फरकिया मिशन ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व नदी दिवस के अवसर सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले गढ घाट पर कोशी नदी के किनारे नदी को बचाने, नदी को अविरल बहने देने, नदी को स्वच्छ रखने, नदी के अस्तित्व पर संकट दूर करने आदि सवालों को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के माध्यम से नदी में कूड़ा कर्कट, प्लास्टिक, गंदगियां नहीं फेंकने की अपील करते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि नदी हमारी सभ्यता संस्कृति से जुड़ी हुई है । फरकिया एवं कोशी क्षेत्र इस मायने में धनी है । यहां सात-सात नदियां कोसी कमला करेह बागमती बलान बुढी गंडक गंगा हैं। सभी महादेश व देश या शहर किसी नदी के किनारे ही बसे हैं, सभ्यता की शुरुआत नदी के किनारे से ही हुआ, नदी पानी से ही हमारा जीवन अस्तित्व है, इसलिए नदी के अस्तित्व को बचाकर ही मानव अस्तित्व बचाया जा सकता है ।
इस अवसर पर मिशन के महासचिव दिनेश शाह सचिव बालेश्वर पासवान महेंद्र यादव सुलेन यादव भंटू यादव रामाधार यादव नागे पहलवान सोलो यादव अर्जुन शाह भुनेश्वर शाह आदि ने भाग लिया।

Related posts

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीरियड या मासिक के प्रति लापरवाही आज भी दूर दराज इलाकों में व्याप्त है

ETV News 24

रोहतास के स्कूलों में भी लौटी चहल-पहल छात्रों से गुलजार हुआ स्कूल

ETV News 24

सरायरंजन पुलिस ने 1350.00 लीटर विदेशी शराब समेत ट्रक चालक मनोज कुमार सिंह को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment