ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कस्वा करहल में सम्पन्न हुआ भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन / नेतागण बोले – करहल बिधान सभा मे खिलेगा कमल का फूल

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

कहते है प्रबुध्द वर्ग द्वारा दिया गया सन्देश परिबार समाज व राष्ट्र के बिकास मे एक नई आधार शिला रखता है इसी के मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनाव मे फतह हासिल करने के उद्देश्य से प्रबुध्द वर्ग पर निगाहे रखे है जनपद मैनपुरी मे भाजपा प्रबुध्द वर्ग का सम्मेलन आयोजित कर जनपद की चारो विधानसभा सीटे को हासिल करने की रणनीति मे जुटी है जिसके तहत कस्बा करहल के ब्लॉक सभागार में आज प्रबुध्द वर्ग का सम्मेलन संपन्न हुआ मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द गुप्ता ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के कार्यो की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने कार्यों से समाज मे बिना किसी भेद भाव से सबके लिये काम किया है भाजपा की नीतियां सर्व जन के लिए है उन्होंने कहा कि हमारी नीति सबका विकास सबका साथ सबका विश्वास है।जनकल्याणकारी योजनाओं से वास्तविक लाभार्थियों को लाभ पहुँचा है उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का उद्देश्य यह भी है कि आप बुद्धिजीवियों के माध्यम से आम जन तक सरकार के कामो की चर्चा हो
उन्होंने सम्मेलन मे उपस्थित शिक्षाबिदो चिकित्सक , समाज सेवी, शिक्षक, साहित्यकार, कवि ,कलाकार, अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बुध्दिजीवी सदैव समाज को एक दिशा देने का कार्य करते है आप सबको जनता के बीच रह कर यह बताना होगा कि भाजपा की सरकार क्यो जरूरी है। भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के नारे पर विकास कार्य किया है। भाजपा सरकार ने प्रदेश से गुंडाराज, नकल माफिया, भू माफिया खत्म कर किया है
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने सपा पर हमला बोलते कहा कि आगामी करहल विधानसभा चुनाब मे भाजपा परचम लहरायेगी और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी
कार्यक्रम मे नगर पंचायत चैयरमैन संजीब यादव ने राज्यमंन्त्री सहित सभी अतिथिगणो को करहल बिधान सभा की समस्त जनता की ओर से फूल मालाऐ एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
महान समाज सुधारक श्रध्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ बहराहल करहल ब्लाक सभागार मे हुऐ सम्मेलन मे प्रबुध्द वर्ग की खासी भीड दिखी नेतागण भी प्रबुध्द वर्ग की भीड देख गदगद नजर आये।

Related posts

घपलों में घिरे पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर डीएन सिंह? भ्रष्टाचार हुआ है,चर्चा तो होनी चाहिए जांच

ETV News 24

कोरोना ने गांवों मे पसारे पैर

ETV News 24

जनता को भाजपा सरकार से मिला धोखा महंगाई चरम सीमा पर बढ़ाई गई

ETV News 24

Leave a Comment