ETV News 24
बिहारसुपौल

लाखों की लागत से बन रही सड़क को टीम गठित कर किया गया जाँच

सुपौल
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत लतोना उत्तर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत जनता रोड से वंशी चौक होते हुए मेलाग्राउंड में बन रही सड़क में गड़बड़ी की है।
सड़क जाँच में आए कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार,ने बताया की संवेदक अरविंद कुमार सिंह,बेली रोड पटना के द्वारा जो मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत सड़क बनाया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों द्वारा रोक लगाया गया था उसमें गड़बड़ी देखा जा रहा है।
साथ हीं बनाई गई सड़क से कुछ मेटेरियल का सेम्पल लिया जा रहा है जो लैब में जाँच किया जाएगा।
वहीं जाँच में आए त्रिवेणीगंज SDM,एस जेड हसन, ने बताया की ग्रामीणों द्वारा रातों रात में बन रही सड़क पर रोक लगाया गया था की बिना साफ सफाई के बनाया जा रहा है।
साथ हीं सही तरीके से सड़क नहीं बन रही है।
उस पर जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा गया था।
हलांकि करीब-08-सौ मीटर सड़क बन चुकी थी।
जो अभी सड़क जाँच में आई टीम के द्वारा कई जगहों से सेंपल लिया जा रहा है।
लैब में तकनीकी जाँच होगी।
बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं ग्रामीण शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, ने बताया की सड़क नहीं बनी रहने से जनता परेशान हैं।
क्योंकि वारिस का समय है पानी लगा रहने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
हमलोग चाहते हैं की जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो ताकि हमलोगों की परेशानी दूर हो।
अब देखना लाजमी होगा की सड़क नहीं बनी रहने से सड़क पर लगा पानी का जमावड़ा से जनता को कब तक मुक्ति मिल पाती है।
या फिर जनता ऐसे हीं परेशानी झेलती रहेगी।
साथ हीं ठेकेदारों पर पदाधिकारियों द्वारा कितनी कार्यवाही होती है।
क्योंकि कई जगहों पर देखा जा रहा है की ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं।

Related posts

देशी कट्टा व जिंदा करतूस के साथ एक गिरफ्तार

ETV News 24

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में रौशन कुमार को पहला स्थान, बढ़ाया स्कूल का मान

ETV News 24

गंगेश्वर नाथ धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

ETV News 24

Leave a Comment