ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन पर आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी गर्भवती महिला, बच्चें व अनाथ बच्चों

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर के जितवारपुर में पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर ऑनलाइन कार्य होगा जिससे आधार कार्ड द्वारा नामांकित कर सभी को शीघ्र लाभ पहुचाया जाएगा

राजु कुमार मिश्रा ने बताया की इस एप्लिकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र पर पहले जो कार्य फ़ाइल व कागजों पर होता था अब सरकार द्वारा बनाये गए।
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट आफिस समस्तीपुर ग्रामीण के अंतर्गत
1. लगुनिया सूर्य कंठ
2 जितवारपुर निज़ामत
3 मोहनपुर
4 रहीमपुर रुदौली
5 रूपनारायणपुर बेला
6 हरपुर एलौथ
7 मुसापुर
8 दुधपुरा
के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका और सहयका को *ICDS ऑफिस ग्रामीण जितवारपुर समस्तीपुर* में ऑनलाइन एप्लिकेशन *पोषण ट्रैकर* का पूरा ट्रेनिंग CSC VLE *राजु कुमार मिश्रा* द्वारा दिया गया है
जिसमे सभी को यह बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी गर्भवती महिला, बच्चें व अनाथ बच्चों का नाम जोड़कर कैसे फायदा दिलाया जाएगा

Related posts

मसौढ़ी नगर परिषद, अविश्वास प्रस्ताव की हलचल तेज, भूमिगत हुए 15 पार्षद

ETV News 24

मंत्री के अन्तिम संस्कार में उमड़ी समर्थकों व ग्रामीणों की भीड़

ETV News 24

समस्तीपुर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा, तीसरे दिन भी नहीं खिली धूप, शीतलहर के दौरान दिन का पारा 13.7 डिग्री पर पहुंचा

ETV News 24

Leave a Comment