ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कैडेट आदित्य नारायण पांडेय को मरणोपरांत मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

डी ए वी सासाराम के दो कैडेट्स को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

सासाराम संदीप भेलारी

सासाराम रोहतास बिहार व झारखंड एन सी सी निदेशालय द्वारा विगत वर्ष कोरोना काल मे उल्लेखनीय कार्य एवं निदेशालय एवं 42वीं बिहार बटालियन एन सी सी द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह,कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ भाग अपना प्रतिभा का परचम लहराने वाले डी ए वी पब्लिक स्कूल के दो कैडेट्स को एन सी सी निदेशालय ने बेस्ट कैडेट्स अवार्ड से सम्मानित किया है।कैडेट आदित्य नारायण पांडेय (मरणोपरांत)को रुपए पच्चीस सौ एवं कैडेट अनु पांडेय को तीन हज़ार का चेक दिया गया।
कैडेट आदित्य नारायण पांडेय की जगह उनके पिता रवि भूषण पांडेय को चेक दिया गया।कैडेट आदित्य के पिता ने कहा कि कैडेट एक होनहार एन सी सी कैडेट के साथ एक अच्छा स्केटर भी था,इसलिये पुरस्कार में मिले रुपये को प्रत्येक साल उसके याद में एन सी सी दिवस के अवसर पर दो बालक एवं दो बालिका कैडेट्स को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित करने का निर्माण लिया हूँ।
42 वीं बिहार बटालियन के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप भाटिया एवं कर्नल बलदेव सिंह चौधरी एवं डी ए वी स्कूल के प्राचार्य डॉ बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे बटालियन के दो कैडेट्स को बेस्ट कैडेट का अवार्ड मिला है पर बहुत दुख भी है कि एक होनहार कर्तव्यनिष्ठ कैडेट आदित्य नारायण पांडेय को मरणोपरांत यह पुरस्कार मिला है।कैडेट आदित्य की स्मृति में उनके पिता ने प्रत्येक वर्ष दो बालक एवं दो बालिका को एन सी सी दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का विचार व्यक्त किया है।

Related posts

महिला दरोगा के साथ तीन अन्य सड़क दुर्घटना में घायल

ETV News 24

डीआरएम ने की मीडिया कर्मियों से  ऑनलाइन संवाद  

ETV News 24

समस्तीपुर में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त, प्रशांत किशोर बोले- बिहार में रोजगार के तीन ही बड़े अवसर- शराब, बालू और अनाज माफिया

ETV News 24

Leave a Comment