ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

मात्र पांच पैक्सों में ही शुरू हुई गेंहू की खरीदारी

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास)प्रखंड क्षेत्र में गेहूं खरीद की आधी समय समाप्त हो गया है। लेकिन अभी तक केवल पांच पैक्स द्वारा ही गेहूं खरीद किया जा रहा है। बाकी चार पैक्स अध्यक्ष चावल उठाव नहीं होने, जगह के अभाव व सरकारी लचर व्यवस्था के कारण गेहूं नहीं खरीद रहे हैं। जिससे संबंधित पंचायतों के किसानों द्वारा मजबूरन कम दर में बिचौलियों को गेहूं बेचने को मजबूर हैं। डेढगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि अभी तक चावल का उठाव नहीं होने के कारण से गोदाम भरा हुआ है जिसके कारण गेहूं खरीद नहीं हो रहा है। वहीं सरकार व अधिकारियों के लापरवाही से सीसी का अधिक व्याज चुकाना पड़ रहा है। वहीं बीसीओ पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि दावथ प्रखंड के जमसोना, बभनौल, सेमरी, सहिनांव, इटवां पैक्स द्वारा गेहूं खरीद किया जा रहा है। बाकी पैक्स भी गेहूं खरीद करेंगी।

Related posts

निकासपुर पंचायत में अतिक्रमित रास्ता को अंचलाधिकारी ने कराया खाली

ETV News 24

असामाजिक तत्वों ने गौशाला में लगाई आग जलने से दो गाय जख्मी

ETV News 24

अग्निवीर और नयी शिक्षानीति की खामियां और दुरगामी प्रतिकूल प्रभाव पर विस्तृत चर्चा किया

ETV News 24

Leave a Comment