ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

आंधी–तूफान से धराशाई हुआ कई व्यवसाय

शिवसागर संवाददाता

रोहतास जिला के शिवसागर मे चक्रवर्ती तूफान यास से शिवसागर चक्रवर्ती तूफान यास से आई आंधी तूफान एवं बारीश के कारण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनहर पंचायत के मौनी गांव में एक एस्बेस्टस सीट मुर्गी फार्म पूरी तरह धराशायी हो गया। ध्वस्त मुर्गा फार्म मौनी निवासी स्वर्गीय भोला राय के पुत्र राकेश कुमार राय का है। मुर्गी फार्म के मालिक राकेश कुमार राय ने बताया कि मेरा मुर्गी फार्म में लगे ईंट एवं एसबेस्टस सीट चक्रवाती तूफान यास के कारण मुसलेधार पानी और आंधी के चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।मेरा मुर्गी फार्म 5 लाख लागत खर्च से बनाए थे जिसका लंबाई 185 फीट और चौड़ाई 25 फीट है। उन्होंने और बताया कि मुर्गा फार्म ध्वस्त हो जाने के कारण मेरा आर्थिक स्थिति दायनिये हो गया है। मैं और मेरा परिवार के जीविका पार्जन का एक मात्र रोजगार मुर्गी फार्म ही था। वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोनहर पंचायत के मौनी गांव में राकेश कुमार राय का मुर्गी फार्म चक्रवर्ती तूफान यास से ध्वस्त होने का सूचना एवं आवेदन प्राप्त हुआ है।इसको जांच कर उचित मुआवजा दिया जाएगा आई आंधी तूफान एवं बारीश के कारण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनहर पंचायत के मौनी गांव में एक एस्बेस्टस सीट मुर्गी फार्म पूरी तरह धराशायी हो गया। ध्वस्त मुर्गा फार्म मौनी निवासी स्वर्गीय भोला राय के पुत्र राकेश कुमार राय का है। मुर्गी फार्म के मालिक राकेश कुमार राय ने बताया कि मेरा मुर्गी फार्म में लगे ईंट एवं एसबेस्टस सीट चक्रवाती तूफान यास के कारण मुसलेधार पानी और आंधी के चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।मेरा मुर्गी फार्म 5 लाख लागत खर्च से बनाए थे जिसका लंबाई 185 फीट और चौड़ाई 25 फीट है। उन्होंने और बताया कि मुर्गा फार्म ध्वस्त हो जाने के कारण मेरा आर्थिक स्थिति दायनिये हो गया है। मैं और मेरा परिवार के जीविका पार्जन का एक मात्र रोजगार मुर्गी फार्म ही था। वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोनहर पंचायत के मौनी गांव में राकेश कुमार राय का मुर्गी फार्म चक्रवर्ती तूफान यास से ध्वस्त होने का सूचना एवं आवेदन प्राप्त हुआ है।इसको जांच कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

स्वास्थ्य और सवच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन

ETV News 24

पत्रकार के दादी जी के श्राद्धकर्म मे जूटे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी

ETV News 24

Pm आवास योजना से भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने को लेकर डी एम ने की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment