ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महामारी के समय में कोविड़ हेल्प लाइन सेंटर कोरोना एवं सामान्य बीमारियों के मरीज के लिए बना सहारा- सुनील कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

#कोविड़ हेल्पलाइन सेंटर का एक महीना हुआ पूरा पीड़ित परिवार तक सहायता जारी- बंदना सिंह

# प्रत्येक दिन डॉक्टरों की सलाह, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मेडिसिन के लिए लोग करते हैं संपर्क- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

समस्तीपुर
आइसा, इनौस, ऐपवा एवं माले द्वारा शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में पिछले 26 अप्रैल से शुरू जिला स्तरीय कोविड़ हेल्पलाइन सेंटर का पीड़ितों की लगातार सेवा कर मिशाल कायम करते हुए गुरूवार को एक महीना पूरा हुआ।
कोविड़ हेल्पलाइन सेंटर के संचालक सदस्य आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि कोविड़ सेंटर द्वारा जारी सेवा की सराहना लोगों एवं बुद्धिजीवियों में सिर्फ जिला, राज्य ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में चर्चा का विषय है।
उन्होंने बताया कि जब कोविड़ के डर से लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे थे, शहर के अनेकानेक निजी डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर दिए थे। कोविड एवं सामान्य बीमारियों के मरीज इधर-उधर भटक कर दर- दर की ठोकरें खा रहे थे। कोविड से अधिक अन्य गंभीर बीमारी के रोगी चिकित्सा के आभाव में मर रहे थे! कोरोना महामारी का दूसरा स्टेज चरम पर था। निजी अस्पताल के संचालक और डॉक्टर रोगी को सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराने की सलाह दे रहे थे जबकि सामान्य दिनों में सरकारी अस्पताल के मरीजों को बिचौलियों के माध्यम से अपने निजी क्लिनिक में बुला लिए जाते थे। ऐसे परिस्थितियों को देखते हुए आइसा, इनौस, ऐपवा एवं माले ने आम जनों के सहायता के लिए सबसे पहले शहर में जिला स्तरीय कोविड सेंटर खोल कर लोगों की इलाज के लिए शहर के निजी डॉक्टरों से हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से संपर्क किया गया और लोगों को तत्काल फोन के माध्यम से ही ट्रीटमेंट कराने में सहयोग करते रहे और जरूरतमंद लोगों को हेल्प लाइन सेंटर के सदस्य लोकेश राज, दीपक यादव, दीपक यदुवंशी, वंदना सिंह के द्वारा मेडिसिन, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं राशन घर तक पहुंचाते रहे और अभी भी जरूरतमंदों का सहयोग जारी है और सेंटर ने अपने शानदार कार्य का आज इसका एक महीना लगातार पूरा कर लियाl
वहीं हेल्प लाइन सेंटर के सदस्य सह माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आपदा में अवसर समझकर निजी अस्पतालों, दवा दुकानदार एवं जांच घर द्वारा सामान्य एवं कोरोना मरीजों से इलाज एवं जांच के नाम पर भारी लूट मचाए हुए हैं। इसके खिलाफ हेल्पलाइन सेंटर के सदस्य इलाजरत परिजन के साथ मजबूती से खड़ा है और कई इलाजरत परिजनों को नि:शुल्क इलाज कराने में भी हेल्पलाइन सेंटर सहयोग किया है। माले नेता ने बताया कि माले सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि जन सारोकार से जुड़ी पार्टी है. अपने स्थापना काल से जनता की विपत्ति में हमेशा खड़ा रही है और रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जनाकांक्षा के प्रति समर्पित पार्टी माले को तन मन धन से सहयोग देकर मजबूर करें ताकि और मजबूती से जनसेवा के लिए मैदान में उतरा जाए.

Related posts

खलिहान में सोए किसान की गोली मारकर हत्या, दो अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी

ETV News 24

144लाभार्थियों के बीच मुखिया ने राशन कार्ड का किया वितरण

ETV News 24

बीस लाख का जुर्माना बिजली चोरी मे

ETV News 24

Leave a Comment