ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

चैती नवरात्र पर पाठ करने की बुकिंग हुई रद्द

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास के डेहरी ऑन सोन में राज्य सरकार के निर्देश पर एक बार फिर मंदिरों के बंद होने से पुरोहितों के सामने रोजी-रोटी की चिंता प्रकट हो गई है। रविवार को कई मंदिरों के आचार्य व पंडित मंदिर तो गए किंतु सरकार के कड़े निर्देश के कारण लोगों की उपस्थिति नहीं होने के चलते मायूस होकर घर लौट गए। पंडित रमाकांत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण दूसरी बार पंडितों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हुई है।

उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे समय में सरकार ने मंदिरों को बंद करने का निर्देश दिया है, जब चैत्र नवरात्र चैती छठ व अन्य त्योहारों के साथ-साथ शादी का मौसम भी शुरू हो गया है। चैत्र नवरात्र पर कई यजमानों द्वारा नवरात्र का पाठ कराने के लिए पंडितों की बुकिंग की गई थी, किंतु कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मंदिरों व धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश के साथ ही वैसे लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है

Related posts

आरपीएफ के दो कर्मियों को मिला विशिष्ट सेवा प्रमाण पत्र

ETV News 24

देश में राष्ट्रबापू गांधी एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को तोड़कर फासिज्म के तहत नफरत व उन्माद फैलाई जा रही है – किरण देव यादव

ETV News 24

मुख्य कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियन्त्रण प्रमण्डल समस्तीपुर से कटाव निरोधक व्यवस्था करने की कि मांग–महावीर पोद्दार

ETV News 24

Leave a Comment