ETV News 24
पटनाबिहार

बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बिहार के सीमांचल के इलाके में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अररिया, मुंगेर, सुपौल, मधेपुरा और कटिहार के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं आ मिली है। 
भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। राजधानी पटना में भूकंप का आंशिक असर रहा है। 
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के सीमांचल के इलाके में इसकी तीव्रता थोड़ी ज्यादा महसूस हुई है।
जानकारी के अनुसार कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के कई जिलों में सोमवार रात 8.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंद सेकेंड के दरम्यान दो बार धरती डोली। कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए।भागलपुर से सटे झारखंड के साहिबगंज जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, लखीसराय और भागलपुर में भूकंप के झटके आने की सूचना है। इसकी तीव्रता कितनी थी और केंद्र कहां था, इस विवरण का इंतजार किया जा रहा है।

Related posts

बिक्रमगंज के धारुपुर में एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर 634824 रुपया किया जुर्माना

ETV News 24

एसपी विनय तिवारी ने दलसिंहसराय शिवाजी नगर और मोहनपुर थाना में नए थाना अध्यक्ष को सौपी जिम्मेवारी

ETV News 24

सासाराम में ठनका गिरने से दो भाइयों की मौत

ETV News 24

Leave a Comment