ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

नल जल योजना की टंकी ध्वस्त एक की मौत दो घायल

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिला के नोखा प्रखंड क्षेत्र के घोसिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए नल जल कि पानी टंकी का छत टूटने से पानी टैंक नीचे गिर पड़ा जहां पर धूप से बचने के लिए एक व्यक्ति आराम कर रहे थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दो अन्य लोग भी वहां छाया में बैठे हुए थे जिनकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है घटनास्थल का निरीक्षण नोखा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया सवाल अब यह उठता है कि सात निश्चय योजना के तहत इतनी पैसा आता है फिर भी इतनी सात निश्चय योजना में कार्य कमजोर क्यों होता है आम जनों का कहना है कि यहां का नल जल योजना बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है कारण यह है कि नल जल की पाइप हो या कोई भी काम अच्छा नहीं हुआ था और इस कार्य से ग्रामीणों की पानी सप्लाई नहीं हो पाता था घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है तथा मृतक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Related posts

लगातार बारिश से सोन नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट

ETV News 24

समस्तीपुर को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना बंद करें- बंदना सिंह

ETV News 24

कुढवा पंचायत प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय में समरसेबल विद्युतीकरण मरमती कार्य जोरो पर

ETV News 24

Leave a Comment