ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

देवबन्द में कोविड 19 का उलंघन करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक, काटे चालान

देवबंद साहरनपुर यू पी

रिपोर्ट:-मुजक्किर अहमद

देवबन्द। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के बाद प्रशासन की सख्ती के चलते आज शनिवार को नगर में पुलिस ने बिना मास्क के लोगों के चालान काटे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय और थाना प्रभारी अशोक सोलंकी के निर्देश पर मंगलोर पुलिस चौकी प्रभारी शशांक गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जी टी रोड़ पर बिना मास्क लगाए आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर दर्जनों के चालान काटे इस दौरान लोगों में खलबली मची रही, कुछ लोग पुलिस बल देख रास्ते बदल कर निकलने लगे।
शशांक गिरी चौकी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोविड 19 के चलते कोरोना से बचाव हेतु एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने तथा मास्क लगाने से ही बचा जा सकता है, सरकार की इतनी सख्ती के बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करके खुद भी बचें और अपने परिवार को को भी सुरक्षित करें। चैकिंग अभियान में का० , रजत पंवार का० अंकित कुमार विशाल कुमार मोहितशर्मा, का० आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच शुरू/करहल के तालाब भूमि कब्जा का मामला

ETV News 24

फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों की सेवा समाप्त

ETV News 24

सीतापुर मे पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री

ETV News 24

Leave a Comment