ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

‌एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को किया जागरूक

जल बचाव अभियान और एसिड अटैक से बचाव के लिए सिखाया गुर

जमोढ़ी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करती एनएसएस के स्वयंसेवक

बिक्रमगंज । अंजबित सिंह महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत जमोढी गांव के गरीब बस्तियों में जल बचाओ अभियान और महिलाओं पर आये दिन हो रहे एसिड अटैक की घटना पर रोक लगाने के लिए  नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी । नाटक देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई । नाटक में सिमरन, ज्योति गोस्वामी, प्रिया, अंशु, रुचि, शिवानी तथा  अन्य कई छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर  जमोढी पंचायत  के  मुखिया हरिवंश राम ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम का निर्देशन राजनीतिक विज्ञान के  प्रोफेसर और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी चिन्टू ने किया । विदित हो कि अंजबित सिंह महाविद्यालय के  एनएसएस इकाई द्वारा इस बार जमोढी गांव को गोद लिया गया है । उसके सर्वांगीण विकास के लिये स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया है। तत्पश्चात सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से  कुपोषण  पखवाड़ा के तहत गांव में रैली भी निकाली । इस विशेष शिविर में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Related posts

जेईई एडवांस में बेलसंडी गांव के विभांशु भारद्वाज ने सफल होकर गांव का मान बढ़ाया

ETV News 24

कल्याणपुर दक्षिणि मंडल भाजपा ने शुरू किया महाजनसंपर्क अभियान

ETV News 24

हरे वृक्षों की अवैध कटाई बेरोकटोक जारी

ETV News 24

Leave a Comment