ETV News 24
नौहट्टाबिहाररोहतास

जंगलों में लगी आग को वन अधिकारियों ने पाया काबू

नौहट्टा संवाददाता
नौहट्टा/रोहतास प्रखंड क्षेत्र के इन दिनों वन क्षेत्र में पप्रायः आग लग रही है। वही प्रखंड के यदुनाथपुर व चुटिया, नौहट्टा के जंगलों में रविवार को आग लगी थी जिसकी सूचना वन विभाग को मिली। बौलिया व परछा वन छेत्र के फोरिस्टर गणेश प्रसाद साह ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। सोमवार को फोरिस्टर गणेश प्रसाद साह ने बताया कि महुआ व लकड़ी चुनने के लिए ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्र में आग लगाया जा रहा है जिसके कारण आग फैल कर हरे पेड़ पौधे व जंगल की भारी नुकसान कर रही है। तथा जहां भी आग लगता है सूचना मिलने पर उस दुर्गम जगह पर वन विभाग की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत के साथ सूखे पत्ते को हटाते हैं। ताकि आग आगे ना बढ़े जिसमें समय लगता है क्योंकि उस दुर्गम जगह पर पानी पहुंचाना बड़ी कठिन होता है।

Related posts

शिक्षक,शिक्षा के अथक प्रहरी होते हैं वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है

ETV News 24

इलेक्टोरल बांड का नतीजा है उपकरणों समेत अन्य सामग्री की बढ़ती कीमत- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ के शिक्षकों व छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

ETV News 24

Leave a Comment