ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यशाला

सासाराम (रोहतास)पीएचसी दिनारा में केयर इंडिया के तहत ग्रामीण चिकित्सको को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा नारा के साथ धनंजय कुमार के द्वारा प्रशिक्षत किया गया। जिसमें टीबी संक्रामक बिमारी पर चर्चा करते हुए।दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी, शाम के बाद ज्यादा बुखार आना,वजन में कमी होना,भूख नहीं लगना,रात में पसीना अधिक आना,खखार में खून आना ये सभी टीवी के लक्षण हैं। इस रोग के जिवाणु खांसने छिकने से एक बार में दस पन्द्रह लोगों को संक्रमित करता है।इस रोग के रोकथाम के लिए खांसते या छिकते वक्त मुंह पर रूमाल या कपड़े रखना चाहिए। टीबी के रोगी को यथासंभव खुली हवा या बरामद में रहना चाहिए। खिड़की या दरवाजा को खुला रखने से हवा के झरोखों एवं सूर्य की रोशनी से संक्रमण के खतरे को बहुत कम कर देते हैं। सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच कर दवा दिया जाता है। साथ ही पोषण आहार के लिए इलाजरत मरीजों को 500 रूपए दिए जाते हैं। मौके पर अखिलेश कुमार,यक्ष्मा लैब पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, उपचार पर्यवेक्षक राहुल कुमार,मानिटर प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

Related posts

सड़क पर बह रहा गंदा पानी, चलना मुश्किल

ETV News 24

पीएम विश्वकर्म योजना की जानकारी गांव गांव तक फैलाने का आह्वान

ETV News 24

शांति सेवक फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं को निशुल्क डिजिटल मार्केटिंग ( फेसबुक , गूगल , ट्विटर) , वेबसाइट डिजाइनिंग का ट्रेनिंग और इंटर्नशिप की शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment