ETV News 24
बिहारमधुबनी

जयनगर में महिला दिवस पर नेहरुयुवा केन्द्र ने किया बेटी बच्चाओ बेटी पढा़ओ कार्यक्रम

बादल हुसैन
मधुबनी,जयनगर 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र मधुबनी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे के साथ शहर में पैदल मार्च निकाली गई।इस मे जागृति महिला मंडल बरही,कबीर महिला मंडल जयनगर,बजरंग महिला क्लब समेत विभिन्न क्लबों के लडकिओ ने मिलकर पैदल मार्च शुरु किया।जिला युवा अधिकारी मनीश कुमा,शंभू नाथ ठाकुर,सत्यवंश सिंह,सुनील ठाकुर,बली राम,प्रमोद कुमार, कुलदीप पासवान,मिरा कुमारी,के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए कबीर कुटी पर जाकर खत्म हुई।जहां कुटी के सभागार में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी मनीश कुमार,समेत अन्य लोगो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जोलित कर किया।
इस दौरान महिला दिसव मनाने के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ पार्यवर्ण,स्वच्छ्ता,योजना के बारे में आम लोगों में जागरुकता पैदा करना है।इस अवसर पर विभिन्न क्लब के बच्चीओ के द्वारा पेंटींंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस में सिमरन कुमारी फस्ट,कोमल कुमारी,सेकैंड,पल्लवी कुमारी ,माही कुमारी को मुख्य अतिथि,और वरिष्ट अतिथिओ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।तथा जिला युवा अधिकारी मनीश कुमार ने आयोजक कर्ता बजरंग क्लब को जमकर प्रसंंशा किया जबकी पुरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर आधारित था।

Related posts

साल में दो बार नवरात्र मनाने के पीछे क्या है रहस्य——सुनील कुमार

ETV News 24

सरकारी जमीन को लेकर मारपीट

ETV News 24

सीओ ने लगाया जनता दरबार

ETV News 24

Leave a Comment