ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बगैर चिकित्सक व परमिशन के चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी,लिंग परीक्षण कर की जा रही भ्रूण हत्याएं ,स्वास्थ्य विभाग खामोश

सासाराम। जिले के स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन की उदासीनता व अर्थलोलुप्ता की वजह से बगैर चिकित्सक व विभागीय परमिशन के जिले के विभिन्न हिस्सों में अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी धड़ल्ले से संचालित है।जहां बगैर चिकित्सक के टेक्नीशियन के सहारे लिंग परीक्षण कर भ्रूण हत्याएं कराई जा रही है। वही कुकुरमुत्ते की तरह खुले पैथोलॉजी में भी खून पेशाब की जांच कर गलत रिपोर्ट लोगों को थमाया जा रहा है।जिसपर कमीशनखोर चिकित्सक फर्जी रिपोर्ट को ही सही मानकर नए उत्पादयुक्त दवा मरीजों को लिखा जा रहा है।जिससे बीमारी कम होने के बजाय बढ़ते ही चला जा रहा है।बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय सासाराम समेत जिले के बिक्रमगंज व डेहरी अनुमंडल के अलावा कोचस, दिनारा,करगहर,चेनारी सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों एवं प्रमुख बाजारों में खुले अधिकांश अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी बगैर परमिशन व चिकित्सक के बदस्तूर संचालित किये जा रहे हैं।नाम नही छापने के शर्त पर एक पदाधिकारी ने बताया कि यह गोरखधंधा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं प्राइवेट क्लिनिक व नर्सिंग होम के चिकित्सकों से मिलीभगत कर चलाये जा रहे है।सूत्रों का दावा है कि जिले के अंदर कुकुरमुत्ते की तरह संचालित अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी में एक दो को छोड़ अधिकांश अल्ट्रासाउंड व पैथलॉजी का न तो जिले के स्वास्थ्य विभाग से परमिशन प्राप्त है और न ही इनमे चिकित्सक है।संचालित यह गोरखधंधा टेक्निशियन के बदौलत स्थानीय चिकित्सकों से अपनी साठगांठ कर बेख़ौफ़ चलाई जा रही है।जिस पर जहाँ चिकित्सकों का पचास प्रतिशत कमीशन देय होता है।वही खामोश रहने के लिए जिला,अनुमंडल व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भी एक मुश्त मोटी रकम पहुंचाने की बातें कही जा रही है।सूत्रों के बातों पर यकीन करें तो जिले के अंदर खुले अधिकांश अल्ट्रासाउंड केंद्रों में लिंग परीक्षण के कार्यो का अंजाम देकर मोटी कमाई की जा रही है।जिसमे नीचे से ऊपर तक सबकी सहभागिता समाहित होने की चर्चाएं परवान पर है।ऐसे अल्ट्रासाउंड जिले के विभिन्न अनुमंडलों एवं प्रमुख बाजारों में स्थापित है।जो केवल इसी कार्य को अंजाम दिया जाता है।जहां प्रतिदिन महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।बिक्रमगंज के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप ऐसे दो तीन अल्ट्रासाउंड होने की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है।फिर भी स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन अनभिज्ञ है।या फिर लक्ष्मी के माया में देखना या सुनना ही पसंद नही करते है।

Related posts

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

admin

लक्की चिल्ड्रेन एकेडमी दावथ में राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV News 24

NH 28 पर टेम्पो और बोलेरो में भीषण टक्कर 2 की मौत

ETV News 24

Leave a Comment