ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास के डाकघरों में खाता खोलने के 22 से चलेंगे विशेष अभियान

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिले में डाक विभाग नया खाता खोलने के लिए 22 फरवरी से विशेष अभियान चलाएगा. यह पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान सेविंग, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना समेत अन्‍य खाते खोलवाए जा सकते हैं. रोहतास प्रमंडल के डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक ने बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन में डेढ़ माह शेष रह गए है. इस वित्तीय वर्ष मे रोहतास प्रमंडल ने 95 फीसद लक्ष्य को पूरा कर लिया है. डाक कर्मियों की मेहनत से ऐसा संभव हो पाया है
उन्होंने बताया कि डाक विभाग का लक्ष्‍य फाइव स्टार विलेज व ज्यादा का वादा खाता खोलने के लिए निमित्त है. इसका उद्देश्‍य लोगों की वित्तीय साक्षरता, आत्मस्वालंबन एवं आर्थिक स्वतंत्रता को प्रदान करना है. डाकघर में केवल 12 रुपये वार्षिक में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा 330 रुपये के वार्षिक में दो लाख का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा. खासकर ग्रामीण इलाके पर विशेष फोकस रहेगा

Related posts

ताजपुर नगर परिषद में 52 करोड़ 73 लाख का बजट पारित

ETV News 24

डेहरी के रेल बुकिंग अधिकारी को हुआ कोरोना

ETV News 24

ताजपुर आगमन पर 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष वासभूमि, पर्चा, आवास, पहुंचपथ के लिए गुहार लगाएंगे दलित- गरीब- भूमिहीन- माले

ETV News 24

Leave a Comment