ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बुजुर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी पुलिस

संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास वरिष्ठ नागरिक समाज के सिरमौर होते हैं। उनका आदर करना हमारा परम कर्तव्य है। न्याय के लिए उन्हें थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सेवा भावना से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा बड्डी थाना परिसर में आयोजित सीनियर सिटीजन सेल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने यह बातें कही। कहा कि युवा पीढ़ी को आदर के साथ माता-पिता की देख-रेख करनी चाहिए

राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलोन ने बताया कि जिले के तत्कालीन एसपी विकास वैभव द्वारा 2011 में बुजुर्गों की सुविधा के लिए सभी थानों में थानाध्यक्ष, दो पुलिस अधिकारी तथा नौ वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधियों समेत 11 सदस्यीय सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराया था। यह कमेटी बुजुर्गों की समस्यायों का समाधान करती है। बड्डी थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष आरके पाल द्वारा इस सेल का गठन कराया गया था। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि युवा पीढ़ी की अनदेखी के चलते वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में कई समस्यायों से जूझ रहे हैं। जहा उन्हें आराम व सुकून की जरूरत है, वहां उन्हें तिरस्कार मिल रहा है। इस परिस्थिति में पुलिस का दायित्व और बढ़ जाता है। नई कमेटी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा वरिष्ठ नागरिकों की ओर से रामनाथ सिंह, राजाराम सिंह, हरिचरण प्रसाद प्रजापति व कामेश्वर पांडेय मनोनीत किए गए। मौके पर सत्यनारायण स्वामी, सुग्रीव प्रसाद सिह, सरपंच अरविद पांडेय, अयोध्या प्रजापती, सरपंच विजय कुमार सिंह, विमल पांडेय, सहायक थानाध्यक्ष उमेश्वर सिंह, निरीक्षक सोने लाल, बृजकिशोर पांडेय, सिपाही सिंह, कामेश्वर सिह, श्रीकृष्ण सिंह, हीरा सिह, विश्वनाथ चौधरी, जगन्नाथ दुबे, श्यामनारायण सिंह, दशरथ सिंह, राजाराम सिंह, नारायण पांडेय, प्रभावती देवी, कलामू मियां, बिहारीलाल पाल, दुर्गावती कुंवर, संयुक्ता देवी, शारदा कुंवर, जानकी कुंवर, कुंती कुंवर, वरती कुंवर, रोशनी, पार्वती, अकवरिया देवी, लक्ष्मीना देवी, माना कुंवर, कमला देवी समेत अन्य उपस्थित थे

Related posts

बगैर चिकित्सक व परमिशन के चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी,लिंग परीक्षण कर की जा रही भ्रूण हत्याएं ,स्वास्थ्य विभाग खामोश

ETV News 24

सैनीटाइज किया गया अकोड़ा गांव

ETV News 24

भारत के इतिहास में पांच अगस्त सबसे सुनहरा दिन

ETV News 24

Leave a Comment