ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

दूधिया रौशनी से जगमग हुआ शेरशाह मकबरा ,चारों तरफ लगाई गई लाइट

सासाराम
रोहतास निजाम बदलने के लगभग डेढ़ माह बाद शहर का अंदाज बदलने लगा है। बदले निजाम के रूप में पदस्थापित हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सबसे पहले कोढ़ में खाज की समस्या बनी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के बाद अब पर्यटक स्थलों को विकसित करने की पहल शुरू कर दी है। ऐतिहासिक धरोहर शेरशाह के मकबरे को रोशन करने के लिए रौजा के चारो तरफ एलईडी लाइट लगाई गई है ।

नगर परिषद की ओर से लगाई गई लाइट से शेरशाह रौजा अब रात में रौशन दिख रहा है। पदस्थापन के कुछ ही दिन बाद डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद को मकबरा के चारों तरफ लाइट लगा उसका सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया था। जिसके पीछे उद्देश्य था कि रात में मकबरा के तरफ रहने वाला अंधकार खत्म हो जाए । रात के समय भी पर्यटक मकबरा को बाहर से देख सकें। इसके अलावा रात के समय शहर के लोग भी मकबरे की तरफ से जाने वाली सड़क से होकर निर्भीक रूप से आ जा सके। डीएम ने बताया कि रौजा रोड को वनवे कर दिया गया है ताकि लोगों को मकबरा और सदर अस्पताल जाने वाले मरीजको दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। डीएम ने बताया कि रौजा के तरफ से जाने वाले रास्ता को वनवे किया जा रहा है । रौजा सौंदर्यीकरण को ले संबंधित विभागों से विचार विमर्श के बाद कई अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं। इसके अलावा शहर की पुरानी जीटी रोड को फोरलेन में तब्दील करने का काम भी तेजी से चल रहा है ।अब सुबह सात बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नो इंट्री को सख्ती से पालन करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है

Related posts

समस्तीपुर रेल मंडल के 9 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

ETV News 24

मुखिया पति निधन से दिनारा शोक में डूबा

ETV News 24

सिमरिया भिंडी में गेहूं दौनी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट एक पक्ष के तीन गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment