ETV News 24
देशबिहारमनोरंजन

Valentine Day पर रिलीज हुआ कल्लू की फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का धमाकेदार ट्रेलर

 

भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह और कनक यादव स्टारर फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ये फ़िल्म अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक है, जिसका ट्रेलर रोमांस के साथ भावुक करने वाला है। ट्रेलर को डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जो रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल भी हो रहा है।

ट्रेलर में कल्लू अलग – अलग शेड में नज़र आये हैं। वहीं, सुशील सिंह ,देव सिंह और रोहित सिंह मटरू की उपस्थिति इस बात की ओर इशारा करता है कि फ़िल्म की मजबूत पटकथा, ह्यूमर, एक्शन, संगीत और कॉमेडी का शानदार मिश्रण ये दर्शाती है कि कल्लू की फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ दर्शकों को मनोरंजन के अलग लेवल तक ले जाने वाली है।

ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित ‘फिल्म प्यार तो होना ही था’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा हैं, जिन्हें फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। जल्द ही वे फ़िल्म का डेट भी एनाउंस करने वाले हैं। निर्देशक प्रमोद शास्त्री का काम ट्रेलर में दिखता है, इस आधार पर क्रिटिक्स का मानना है कि जब फ़िल्म रिलीज होगी, तब बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

आपको बता दें कि फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, दीपक सिंह मुख्य भूमिका में हैं। लेखक एस. के. चौहान हैं। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव, निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं।

Related posts

डीजे के धुन पर पिस्टल व शराब के साथ डांस करते वीडियो व फोटो वायरल, दहशत में हैं लोग

ETV News 24

बगैर मूलभूत सुविधा के मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ 7 अक्टूबर को माले ताजपुर नप कार्यालय का घेराव करेगी- सुरेंद्र

ETV News 24

कल्याणपुर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय से आपूर्ति होने वाली विद्युत एस बी ओ के पावर ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र में विद्युत की समस्या उत्पन्न हो गई है

ETV News 24

Leave a Comment