ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

तिलौथू(रोहतास)

डीजे बजाने पर रहेगा रोक
तिलौथू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समाजसेवी के साथ ही तिलौथू प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार, थाना प्रभारी तिलौथू मनोज कुमार, के साथ ही कई समाजसेवी भी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन सरस्वती पूजा के अगले दिन किया जाएगा और डीजे बजाने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। इससे पहले सभी पूजा समिति के सदस्यों को शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने के लिए प्रशासन ने अपील की । विद्यालय महाविद्यालय के अंदर मूर्ति रख पूजा करने की अनुमति है उसी जगह गांव घर में बच्चे अपने घरों में छोटा मूर्ति या प्रतिमा रख पूजन पाठ करेंगे सार्वजनिक जगह पूजन पाठ बिल्कुल वर्जित किया गया है विसर्जन में डीजे व भीड़ भाड़ बिल्कुल ही वर्जित है
इस मौके पर तिलौथू पूर्व मुखिया मंजू देवी,भदोखारा मुखिया कंचन देवी, इंद्रपुरी मुखिया बुचुन साह ,हुरका से पूर्व मुखिया रामबचन सिंह ,कल्लन खा तिलौथू पूर्वी उप मुखिया विंटेज कुमार, मंटू कुमार,पंकज कुमार की मौजूद थे।

Related posts

इंजीनियर संजय यादव मसौढ़ी विधानसभा के प्रभारी मनोनीत

ETV News 24

शोक सभा आयोजित

ETV News 24

लंबे अरसे के बाद पंचायत समिति की बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए

ETV News 24

Leave a Comment