ETV News 24
बिहारसहरसा

बेरोज़गारी के खिलाफ एनएसयूआई लंच किया “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” कार्यक्रम

सहरसा जिला अध्यक्ष विराज कश्यप के नेतृत्व में प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा मे देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ NSUI की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम नौकरी दो या डिग्री वापस लो कार्यक्रम की शुरुआत की गई “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” कार्यक्रम
सहरसा के सभी महाविद्यालय एवं प्रखंड स्तर पर छात्र सम्मेलन कर मार्च मे एमएलटी काॅलेज मैदान मे नौकरी दो या डिग्री लो महारैली का आयोजन करेगी जिसमे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई राष्ट्रीय नेता शामिल होगा |
एनएसयुआई सहरसा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर किया गया,
NSUI जिला अध्यक्ष विराज कश्यप ने कहा रोज़गार हरेक छात्रों का अधिकार है ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर अपने परिवार सहित समाज के तरक्की में योगदान दे सके, NSUI राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था की प्रत्येक साल 2 करोड़ रोजगार देने की वादा की थी किंतु 2 करोड रोजगार तो दूर केंद्र सरकार ने नौकरी सृजन करने के सबसे बड़े रेलवे सहित अन्य विभागों की नियुक्ति ही बंद कर दी जिससे बेरोजगारों की एक फौज खड़ा हो चुकी है, NSUI छात्र नेता अमित कन्हैया ने कहा आज देस में हालात रोजगार की दृष्टि से बेहद भयानक और डरावना हैं, NSUI सहरसा अपने अभियान नौकरी दो या डिग्री वापस लो के ज़रिये केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों के हित में आवाज़ उठाएगी सहरसा के छात्रों से अपील करते हुए कहा दिये गये नंबर पर मिस कॉल देकर आप भी देश के लिये इस अभियान का हिस्सा बनें।
भारत के सबसे बड़े छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी और केंद्र सरकार की देश के छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने शुरू की गई एक मुहिम
“नौकरी दो या डिग्री वापस लो”।
जिस मे एक नम्बर 7290800850 पर मिस कॉल दें और देश के भविष्य छात्र-छात्राओं के हक में शरू की गई इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा बनें।
ईस प्रेस कॉन्फ्रेंस में NSUI जिला उपाध्यक्ष हिमांशु झा, आर्यन राज, नीतीश कुमार, मुलायम यादव, अमरेश पासवान, चंदन, ब्रजेश यादव, आशीष आंनद, गोलू सिंह, विकास राधे मौजूद थे |

Related posts

ई रिक्शा पलटी चाट में तीन घायल

ETV News 24

समस्तीपुर बीच शहर में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग, गोलियां चलते ही मची अफरा तफरी

ETV News 24

रोहित वेमूला की शहादत दिवस पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर शहर में न्याय मार्च निकाला

ETV News 24

Leave a Comment