ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

भाकपा माले लिब्रेशन के द्वारा परम देश भक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

माले लिब्रेशन के द्वारा आजाद हिंद फौज के गठन करने वाले महान पुरुषत्व की 125 वी जयंती मनाई गई

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले में आज सभी जगहों पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूम धाम से देश के कोने कोने में मनाई गई।
भाकपा माले लिबरेशन तिलौथू इकाई द्वारा तिलौथू चौक फल दुकान के पास नेताजी सुभाष चंद्र अमर शहीद स्वतंत्र सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जयंती मनाया गया अध्यक्षता प्रखंड सचिव अनिल कुमार सिंह ने किया सुभाष चंद्र बोस ने दिल्ली चलो प्रमुख नारा दिया जय हिंद दूसरा तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा तीसरा कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते चलो खुशी का गीत गाते चलो आगे बढ़ते चलो दिल्ली चलो सुभाष चंद्र बोस रेंजर चलचित्र सुभाष चंद्र बोस पुष्पांजलि किया गया सुभाष चंद्र बोस के जन्म उड़ीसा के कटक में 23/ 1 /1897 को हुआ पीता जानकी नाथ बॉस और माता प्रभावती देवी उनके पिताजी पेशे से वकील थे बंगाली परिवार में जन्म लिया प्रथम शि क्षा कटक में ही हुआ 1902 से 1912 तक मैट्रिक किए है 1912 में छात्र संघ के अध्यक्ष 1919 में अपना डिग्री प्राप्त किए हैं 1919 में आईएएस पढ़ने के लिए इंग्लैंड गए हैं 1920 में आईएएस की उपाधि पढ़ने पढ़ने के बाद उनके पिताजी के द्वारा अंतिम उपहार गोल्डन घड़ी दिया गया लेकिन क्रांतिकारी युवा के नेता साथ देश के आजादी के लिए भी ब्रिटिश सरकार के नौकरी नहीं करना चाहते थे के अध्यक्ष चुनाव चुना गया एक सेना और एक संगठन के आजाद हिंद फौज का गठन किया के सहयोग से गांधीजी अनिल कुमार सिंह सत्येंद्र चौधरी तो फिर हुसैन हसन हुसैन संभू सिंह सुशीला कुमार उपेंद्र कुमार (यदुवंशी सेना प्रखण्ड अधयक्ष धीरेन्द्र यादव )वर्मा चंदन कुमार चंदन बब्लू प्रभु यादव कामेश्वर सिंह कृष्णा शर्मा इत्यादि लोग शामिल थे

Related posts

बिक्रमगंज बुनियाद केंद्र पर किया गया बैठक

ETV News 24

श्रमिक ट्रेनों में सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

ETV News 24

भाजपा चकमेहसी मंडल पदाधिकारियों की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment