ETV News 24
बिहारभोजपुर

मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर नवादा थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। करीब छह सदस्यों को पकड़ा गया है। साथ ही छीना गया छह मोबाइल बरामद किया गया है। इसमें दो झपट्टा मार व चार खरीददार शामिल हैं। पुलिस पूछताछ कर गैंग से जुड़े और सदस्यों के बारे में पता लगा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार अगिआंव बाजार थाना के खीरीकोन गांव निवासी हिमांशु दुबे, चांदी थाना के रामपुर निवासी सतीश कुमार, कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जनक निवासी बिट्टू कुमार, पप्पू कुमार, कृष्णागढ़ थाना के बलुआं निवासी बबलू पांडेय तथा गड़हनी थाना के लसाढ़ी निवासी सम्भय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर संजीव कुमार कर रहे थे

ग्राहक बनकर गिरोह तक पहुंची पुलिस

बताया जाता है कि अगिआंव बाजार थाना के खीरीकोन गांव निवासी हिमांशु दुबे गोढ़ना रोड में एक नेता जी के घर किराए पर अपने एक सहयोगी के साथ रहता था। यहीं रहकर अपना नेटवर्क चलाया करता था। सेट के मॉडल के हिसाब से छीना गया मोबाइल 50 प्रतिशत कम दर में बेचते थे। इस तरह कई मोबाइल झपट्टा मारकर बेच चुके है। इस दौरान पुलिस ने पहले मोबाइल सर्विलांस के आधार पर कृष्णागढ़ थाना के बलुआं निवासी बबलू पांडेय व गड़हनी के लसाढ़ी निवासी सम्भय कुमार को उठाया। बाद में पुलिस खुद ग्राहक बनकर जाल बिछाया। जिसके बाद एक-एक कर दो झपट्टा मार समेत छह सदस्य पकड़े गए। पुलिस सम्भय कुमार और हिमांशु को मुख्य सरगना मान रही है

आनंद नगर के गौतम की भी तलाश

पुलिस के अनुसार आनंद नगर का गौतम भी इस रैकेट में शामिल है। हालांकि, वह अभी पकड़ा नहीं जा सका है। इस गैंग में 19-20 साल के लड़के शामिल हैं। शहर में घूमकर मोबाइल झपट्टा मारकर छीनते हैं। इसके बाद उसे आधे दाम पर बेच देते हैं। लालच में आकर कई लोग झांसे में आ जाते है

Related posts

नगर परिषद कार्यालय घेराव में भागीदारी को लेकर माले ने शुरू किया जनता बैठक

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के गंगोरा (कनौजर) में राजद नेता संजीत कुमार राय के द्वादशा /पगड़ी -बंधन के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी

ETV News 24

विस का दोनों उपचुनाव एनडीए बड़े अंतर से जीतेगा

ETV News 24

Leave a Comment