ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

तिलौथू में 472 फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा कोरोना वैक्सीन

कभी ख़ुशी तो कभी गम जैसे आश लगाए वैक्सीन की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की खेप जिलों तक होते हुए पीएचसी तक पहुंच चुकी है। ऐसे में तिलौथू में भी कोरोना वैक्सीन लगाने का काम फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों के बीच शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करके प्रखंड कार्यालय में वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में तमाम विभागों के समन्वयन के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चयनित कर कोरोना का टीका लगाने पर चर्चा की गई है। आपको बता दें कि पूरे जिले में 16 जनवरी से 7 प्रखंडों में कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो रहा है। ऐसे में तिलौथू में भी कोरोना वैक्सीन फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा इस संबंध में बैठक में तिलौथू के प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के प्रमुख के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मून आरिफ रहमान, प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार,उपप्रमुख अमरेंद्र तिवारी, काजल कुमारी, सोनभद्र लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन केवल कुमार, तिलौथू स्वास्थ्य प्रबंधक मतुर रहमान ताज , सबा परवीन, गायत्री देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

शेखपुरा डीएम इनायत खान की सकारात्मक पहल,लॉक डाउन से प्रभावित गरीब को नही रहने दिया जाएगा भूखा

ETV News 24

चकमेहसी के उतरा साढी बांस बागान में अचानक आग लगी। अग्निशामक के आने से बड़ा हादसा टला

ETV News 24

भाजपा ने  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस  धूमधाम से मनाया

ETV News 24

Leave a Comment