ETV News 24
Other

सीयूएसबी में पॉँच – दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला प्रारंभ

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में सोमवार, 20 जनवरी 2020 को हेरिटेज क्लब के तत्वाधान में पाँच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला प्रारंभ हो गई | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने इस संबंध में बताया कि ‘मौलिक’ नाम से पेंटिंग कार्यशाला डीएसएमआरयू ( डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ) लखनऊ के पेंटिंग के प्रसिद्ध डा. सचिव गौतम के निर्देशन में आयोजित हो रही है | डॉ० गौतम ने बताया कि वाॅस पेंटिंग चीन के चित्रकला और भारतीय रेखा चित्रकला का मिश्रण है और यह एक विशेष कला है। चित्रकला ने हमारी खत्म होती संस्कृति के पहचान को फिर से स्थापित किया है और आने वाले समय में वाॅस पेंटिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें विषेशज्ञ द्वारा चित्रकला के शुरू करने ने बारीकियों के बारे में बताया गया |
इससे पहले सोमवार सुबह पेंटिंग कार्यशाला की औपचारिक शुरुवात विवि के स्कूल ऑफ सोशल साइंस बिल्डिंग में एक विशेष कार्यक्रम में हुई | इस अवसर पर हेरिटेज क्लब के सदस्य डा. अमृता श्रीवास्तव, डा. रवि सूर्यवंशी और विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर आतिश पराशर मौजूद थे । अपने संबोधन में प्रोफेसर परासर ने कहा कि चित्रकला ने हमारे देश के सांस्कृतिक की पहचान को बनाए रखा है। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों चित्र कला के बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। ज्ञात हो कि विवि के हेरिटेज क्लब द्वारा पिछले सप्ताह थिएटर वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया था और अगले सप्ताह विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

मसौढ़ी में शराबियों ने कार का शीशा तोड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई

admin

मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी कार्यालय पर वाम दल का आक्रोश प्रदर्शन,नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के विरोध में लगे नारे

admin

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला

admin

Leave a Comment