ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

इंस्पेक्टर ने किया सीमा निर्धारित

सासाराम

दिनारा रोहतास थाना क्षेत्र के अमुआ गांव के बधार से बीती शाम शव के सीमा निर्धारण के बाद अग्यात शव उठाया गया ।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सूर्यपुरा से भलुनीधाम पथ मेअमुआ गांव के बधार मे साठ वर्षीय वृद्ध की मौत के सीमा निर्धारित करने के लिए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी दिनारा दावथ, सूर्य पुरा,बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी एवं दिनारा, नटवार, सूर्यपुरा,दावथ थानाध्यक्ष के द्वारा सीमा स्पष्ट नही होने के कारण अमीन द्वारा जमीन का तीन घंटे पैमाइस के बाद नापी कर लडुई गांव के सिवाने मे शव होने के बाद सूर्यपुरा थाना को शव उठाने के इंस्पेक्टर के अनुमति के बाद सदर अस्पताल सासाराम मे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।जिसकी शिनाख्त समाचार प्रेषण तक नही हो पाया था

Related posts

आपसी विवाद मारपीट में भिन्न-भिन्न गांव के 8 जख्मी

ETV News 24

होमियोपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ निहारिका चौबे का कहना है कि सरकारी और निजी डॉक्टर एक साथ मिलकर काम करेंगे तो रोगियों को अतिशिघ्र लाभ मिलेगा

ETV News 24

बिक्रमगंज में सामुदायिक किचेन के तहत एएसडीएम ने भोजन किया वितरण

ETV News 24

Leave a Comment