ETV News 24
बिहारभोजपुर

राजभवन मार्च के लिए किसान सभा का हुआ सम्मेलन

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिला के कला कृषि कानून रद्द करने की मांग को ले आज होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी के क्रम में सोमवार को किसान यात्रा निकाली गई जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क करते हुए दर्जनों जगह पर नुक्कड़ सभा आयोजन किया गया आरा शहर के धराहरा बस स्टैंड पूर्वी गुमटी शिवगंज अनांइट बाजार समिति बाजार रेलवे स्टेशन परिसर पकड़ी चौक आदि अनेक जगहों पर सभा आयोजित की गई भाकपा माले आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि विगत 1 महीने से अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं मोदी सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है ऐसा राज्य सचिव सबीर कुमार किसान नेता सुनील चौधरी इनोस के जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद जिला सचिव रंजन कुमार अभय कुशवाहा सुनील यादव धनंजय कट करा आदि लोगों संबोधित किया विधायक मनोज मंजिल ने भी मार्च को ले किसान सम्मेलन को संबोधित किया

Related posts

तेज गति से आ रही सफारी ने मालढ़ोवा टेम्पू को ठोका, दो की मौत, तीन घायल

ETV News 24

कोचस में बक्सर रोड वैतरणी बना

ETV News 24

नियोजन मेला को लेकर 28 फरवरी को नियोजनालय परिसर समस्तीपुर में लगेगा नियोजन कैंप

ETV News 24

Leave a Comment