ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

पथरा गाँव मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया

तिलौथू( रोहतास)
प्रखंड तिलौथू पंचायत तिलौथू पश्चिमी, गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया | सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि गेहूं चना मसूर का बीज प्रखंड किसान भवन में उपलब्ध हैं| जिन किसानों को बीज की आवश्कता है वैसे किसान किसान रजिस्ट्रेशन लेकर किसान भवन में जाकर अपना बीज अनुदानित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं| उन्हों ने पराली जैसे महत्वपूर्ण बिंदओं पर बात की गई|किसान चौपाल का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया है| साथ ही साथ आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं को भी किसानों को बीज रखा गया | इस अवसर पर किसान सलाहकार राम लखन पासवान ने मिट्टी जाच, डिकंपोजर,कृषि यंत्रीकरण ,कृषि अधिनियम बिल पर भी बिस्तर से बात की गई | इस अवसर पर तिलौथू पश्चिम के मुख्याजी ,किसान प्रभु कुमार,अरुण कुमार मेहता,कलपु सिंह आदि मौजूद थे|

Related posts

समस्तीपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान में जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष शांति पूर्ण प्रदर्शन एवं जन सभा का आयोजन किया गया

ETV News 24

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना में शांति समिति की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment