ETV News 24
औरंगाबाददेशबिहार

विरासत विकास समिति का सदस्य बने ओबरा विधायक ऋषि कुमार

औरंगाबाद:- बिहार विधानसभा के बिहार विरासत विकास समिति के सदस्य ओबरा विधायक ऋषि कुमार बनाये गये हैं .भाई बिरेंद्र इस समिति के सभापति हैं. विधायक ने बताया कि यह समिति बिहार के ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पुरातात्विक स्थलों की अन्वेषण, विकास एवं संरक्षण की समीक्षा कर प्रतिवेदन सौंपेगी। ओबरा विधायक ने बताया कि समिति की पटना में बैठक भी हुई. जिसमें उन्होंने दाउदनगर के ऐतिहासिक दाऊद खां का किला के रख रखाव एवं शमशेर नगर स्थित शमशेर खां ऐतिहासिक मकबरा को विकसित किये जाने की मांग सभापति के समक्ष रखी.
ओबरा विधायक ने बताया कि इन दोनों ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहेंगे। ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने चुनाव से पहले ही यह घोषणा किया था कि विधायक बनने के बाद जो भी धरोहर होंगे उन्हें उद्धार किया जाएगा और उनकी पहल शुरू भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे विकसित और शिक्षित ओबरा विधानसभा क्षेत्र को बनाना है और उसमें हम हमेशा आगे बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे एवं भगवान रूपी जनता का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा तो ओबरा विधानसभा में विभिन्न प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा। भ्रष्ट अधिकारियों पर भी नकेल कसा जाएगा।

Related posts

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण में तेजी

ETV News 24

प्रसाशन ने दुकान को किया सील

ETV News 24

गुरुकुल लिटिल फ्लावर एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment