ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

मोटरसाइकिल के लिए बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला प्राथमिकी दर्ज

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

जिले के चिनारी थाना क्षेत्र के ग्राम छितराड़ निवासी प्रभादेवी ने डेहरी स्थित महिला थाने में मारपीट प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना मे ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। अपने प्राथमिकी दर्ज में बताई कि मेरी शादी 3/6/2011 मे अगरेड़ थाना क्षेत्र के खुदूनू निवासी ललन पासवान के पुत्र धनन्जय राम के साथ हिन्दू रितिवाज के साथ संपन्न हुआ है, दो वर्ष के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ है, उसके बाद से मेरे ससुराल वालों ने मोटर साइकिल के लिए आये दिन मारपीट करने लगे मेरे पति का शिक्षक मे नौकरी लग गई है। मेरी सास, पति, भसूर , ननद, गोतनी, प्रताड़ित करने लगे, महिला थानाध्यक्ष अनंता कुमारी ने बताई कि पिड़िता के व्यान पर पति धनजंय राम, सास चंद्रावती देवी, ससुर ललन पासवान, गोतनी सीमा देवी, के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं,
ससुराल वालों ने चार पहिया वाहन के लिए मारपीट कर बहू को घर से बेघर किया मामले की प्राथमिकी दर्ज, पुलिस मामले कर रहे जांच
जिले के सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अगरेड़ खुर्द निवासी खुशबू कुमारी ने डेहरी स्थित महिला थाने में मारपीट प्रताड़ना करने के आरोप लगाते हुए अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने प्राथमिकी दर्ज में बताई की मेरी शादी 18/ 4/ 2017 को ग्राम लेरुआ थाना डुमरांव जिला बक्सर निवासी शिव किशोर तिवारी के पुत्र सतेन्द्र तिवारी के साथ धुमधाम के साथ संपन्न हुआ था, मेरे ससुराल वाले ने चार पहिया वाहन की मांग करने लगे नहीं देने पर मेरे पति सास ससुर भसुर गौतमी समेत लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। महिला थाना अध्यक्ष अनंता कुमारी ने बताई की पीड़िता के बयान पर पति सत्येंद्र तिवारी ससुर शिव किशोर तिवारी, सास कौशल्या देवी भसुर ओमप्रकाश तिवारी,जेठानी रुकमनी देवी, के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं

Related posts

पूर्वउप प्रमुख रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने शिष्टाचार मुलाकात

ETV News 24

पंचायत सचिव और वार्ड सभा वार्ड सचिव चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ETV News 24

जिला के लिए गर्व का दिन, Cm नितीश ने इंजीनिययरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment