ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

जयनगर कमला नदी मे गिरी कार।देखने के लिए उमडी लोगो की भीड

मधुबनी
बादल हुसैन
जयनगर(मधुबनी) मुख्यालय जयनगर के उत्तरी किनारे होकर बहने वाली कमलानदी मे बीती रात एक वैगन आर कार पलट गयी।इस हादसे मे किसी के हताहत होने कि खबर नही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो को हादसे की जानकारी मंगरलवार कि सुबह हूआ जब लोग मार्निंग वाक के क्रम मे यहां पहुंचे।कमलानदी पर पूल बना हुआ है।यह एन एच 104 का हिस्सा है ।जो चकिया से नरहिया तक जाती है।कमलानदी पर बने पूल के पूर्वी भाग से एक सड़क नेपाल के माड़ड की तरफ जाती है।मंगलवार की सुबह इसी हिस्से मे नदी की धारा मे यह कार उपलाता दिखा।कार बिना नम्बर प्लेट की है।जिससे इसके शराब तस्करी से जुडा़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि राज्य मे शराबबंदी कानून लागु किये जाने के बाद से नेपाल से व्यापक पैमाने पर शराब लाया जा रहा है।शराब ढो़ने मे प्रायः पुराने और बिना नम्बर वाले वाहनो का इस्तेमाल किया जाता है।स्थानीय लोगो का अनुमान है कि शराब ढो़ने के क्रम मे मौसम खराब होने की वजह से कार नदी मे गिर गया होगा।

Related posts

प्रजातंत्र की सफलता का आधार मतदाता की देश भक्ति और दूरदर्शिता पर निर्भर करता है

ETV News 24

पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित बिहार दौरा: मोदी भक्त कहते हैं कि मोदी आकर बिहार को सुधार देंगे, लेकिन मोदी ने 9 सालों में बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक तक नहीं की: प्रशांत किशोर

ETV News 24

नासरीगंज अंचलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ हटवाया अतिक्रमण

ETV News 24

Leave a Comment