ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

बरही गांव में छठ पर्व हिन्दू मुस्लिम की एकता बनी मिशाल

(बादल हुसैन)
जयनगर मधुबनी, सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शनिवार को संपन्न हुआ।छठ व्रतियों ने प्रातःकाल में उगते सूर्य को अधर्य दिया।इस दौरान व्रतियों ने अदिति माता से अपने परिवार की खुशियों के लिए आराधना की ।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिओ ने आयोजित छठ घाटो पर पहुंचकर जायजा लिया।वही
बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज साफी,ने पंचायत में दर्जनो छठ घाटो पर पहुंचकर आस्था के महापर्व छठ पर्व पर लोगों को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण माहौल में त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृति की चर्चा विदेश में भी होती है।क्योकि भारत एक धर्मनिर्पेक्ष देश है ,यहा सभी लोग एक दूसरे के त्योहारो में सामिल होकर शुभकामनाएं अरदान प्रदान करते है।मुखिया प्रतिनिधि मनोज साफी ने कहा कि हम दिपावली में मुस्लिम भाई के घर मिठाई भेजते है तो मुस्लिम भाई भी हमें ईद व बकरीद पर्व पर सेवई खिलाकर दिल को मिठास कराते है एही हमारे भारत की एकता की पहचान है।उन्होने कहा की इस समय पूरे देश में कोरोना फैला हुआ है।जब जब ऐसी कोई विपती आती है तो छठ मईया सबका दुख हर कर महामारी को दूर करती है।

Related posts

नदी में किशोर ने मारी गोभा पत्थर से टकरा कर हुई मौत

ETV News 24

बाइक से गिरा युवक गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

CO धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में शहर के पटेल गोलंबर पर शघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

ETV News 24

Leave a Comment