ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:-प्रशासनिक टीम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उजियारपुर:- प्रखंड के अंगारघाट पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी किनारे की आधा दर्जन घाट खतरनाक बन गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को इन घाटों पर बेरिकेटिंग के अंदर पूजा करने की सलाह दी है। मंगलवार को बीडीओ विजय कुमार ठाकुर, सीओ संजय कुमार महतो एवं अंगारघाट थानाध्यक्ष आफताब आलम की टीम ने अंगारघाट एवं मुरियारो पंचायत के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उक्त सलाह देते हुए टीम ने बताया कि लगभग आधा दर्जन घाटों पर महज एक मीटर के बाद ही पानी का लेवल काफी गहरा है। जिसमें श्रद्धालुओं को थोड़ी सी चूक होने पर डूबने की आशंका बन गई है। सीओ ने कहा कि इसी को लेकर स्थानीय मुखिया को पंचायत के डिहुली एवं अंगार के घाटों पर बांस-रस्सी लगाकर किनारे में बेरिकेटिंग कर उससे आगे श्रद्धालुओं को नहीं बढ़ने देने का सख्त आदेश दिया है। बीडीओ ने कहा कि अंगारघाट में नदी किनारे एक निगरानी केबीन बना कर वहां से तथा नदी में नाव पर गोताखोर के सहारे निगरानी की जाएगी।

Related posts

खरीददार नहीं मिल रहा, कौड़ी के भाव सब्जी, किसान जोत रहे सब्जी के खेतों को- सुरेंद्र

ETV News 24

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज एवं रौशन कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

संविधान भारत का पवित्र ग्रंथ: गिरिजाधारी पासवान 

ETV News 24

Leave a Comment