ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

छठ पूजा में घाट पर नहाना मना, बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइन

ब्यूरो संदीप भेलारी
सासाराम रोहतास दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी की जा रही है कोरोना काल में आस्था के इस महापर्व को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. बिहार सरकार की ओर से रविवार को छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है
सरकार की ओर से दिए गए दिशानिर्देश के मुताबिक अर्घ्य के दौरान तालाब में डुबकी नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है इतना ही नहीं जिला प्रशासन को भी कहा गया है कि ‘छठ घाट पर इस तरीके से बैरेकेटिंग की जाए कि छठ व्रती डुबकी न लगा सकें

Related posts

कबीरपंथी विचार की महिला फुलेश्वरी देवी का असामयिक निधन, शोक की लहर, माले ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

समस्तीपुर में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले कई शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पेठीया गाछी के समीप चलरही कृष्णा ज्ञान नीकेत नीजी विघालय के छात्रावास से गुरुवार की रात 2 छात्र विद्यालय से भागकर समस्तीपुर की ओर जा रहे थे

ETV News 24

Leave a Comment